कोविड-19 के चलते उत्तराखंड में सख्त नियमों के कारण श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बहुत कम देखने को मिलती थी लेकिन नियमों में छूट मिलने के बाद अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि अधिकतर धामों में दर्शनों की बुकिंग फुल हो चुकी है जैसाकी आपको बता दें सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के कड़े नियमों के चलते चारों धामों में बहुत कम श्रद्धालु देखने को मिल रहे थे।
बता दें की कोविड के पहले कि नियम के अनुसार आवेदक का पंजीकरण तभी होता था जब वह अपनी 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करता था। अब बोर्ड ने 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त कर दी है।
नए नियमों में छूट के बाद केदारनाथ धाम की बुकिंग सात अक्तूबर तक के लिए फुल हो गई है. बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम के लिए अभी कोई बुकिंग नहीं की गयी हैय़। सिर्फ गंगोत्री धाम में 50 प्रतिशत बुकिंग हुई है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही बोर्ड ने धामों में दर्शन का समय दोपहर 12 बजे से बढ़ाकर तीन बजे तक करने का विचार किया है।