Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRदिल्लीराजधानी दिल्ली मे कोरोना के बढ़ते मामले

राजधानी दिल्ली मे कोरोना के बढ़ते मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है । कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक महामारी की वजह से 5500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह कुल 5510 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है।

corona_jst news
corona_jst news

 

कोरोना की कुल संख्या अब 3 लाख के करीब पहुंच चुकी है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,683 नए मामले सामने आए , जिससे कुल मामले 2,90,613 तक पहुंच गए। वहीं तमिलनाडु में भी कोरोना मामलों की संख्या 6,19,996 तक पहुंच गई है।

jst_news
jst_news

पिछले 24 घंटे मे दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए लगभग 50 हजार आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट किए गए। 50,832 टेस्ट में आरटीपीसीर 8,963 और एंटीजन 41,869 शामिल है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,683 मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 2,90,613 तक पहुंच गई। जिसकी वजह से और 38 लोगों की मौत हो गई। जिनमें 2,60,350 स्वस्थ हो चुके हैं और कोरोना के 24,753 केस एक्टिव हैं. हालांकि दिल्ली में लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। इस समय दिल्ली में 2,696 कोरोना कंटेनमेंट जोन मौजूद हैं।

उत्तराखंड की बात करें तो वहां पर रविवार को 1,419 नए कोरोना केस सामने आए हैं जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 51,481 हो गई है। बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हुए हैं और 9,089 केस ही एक्टिव हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है.

uttarakhand corona_jstnews
uttarakhand corona_jstnews

तमिलनाडु में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 5,489 नए केस के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल 6,19,996 केस सामने आ चुके हैं।

चेन्नई में 1,348 केस रविवार को आए जिससे यहां पर कुल 1,72,773 केस सामने आ चुके हैं

tamil nadu corona_jst news
tamil nadu corona_jst news

इसी तरह कर्नाटक में 10,145 नए केस आए और 24 घंटे के दौरान 67 लोगों की मौत हो गई.

jammu corona_jst news
jammu corona_jst news

वहीं जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 878 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे यहां पर कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,106 हो गई है। केंद्र शासित प्रदेश में दर्ज 878 नए मामलों में से 456 केस जम्मू तो 422 केस कश्मीर से हैं. इस दौरान कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई है, जिससे वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,242 हो गई है।

 

 

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img