दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी हार मिली। हैदराबाद ने सीएसके को करीबी मुकाबले में सात रनों से शिकस्त दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, 5 विकेट पर 164 रन बनाए। वही चेन्नई की टीम ने 5 विकेट पर 157 रन ही बनाए।
आईपीएल मे ऐसा पहली बार हुआ जब 4 मैच खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान में आ गई। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब चेन्नई को लगातार तीसरे मैच में हार मिली है।
मैच खेलने वाले धोनी का चेन्नई के साथ यह 11वां सत्र है। वही 2013 मे स्पॉट फिक्सिंग के मामले में चेन्नई को दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा और दो सत्र में वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेले थे।
सीएसके के कप्तान धोनी ने आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे किए। वे इस आंकड़े को छूने वाले सातवें खिलाड़ी हैं। धोनी ने आईपीएल में अपने 300 चौके भी पूरे किए।
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के इतिहास में 194 मैच खेलने का रिकोड़ बनाया और अपने साथी सुरेश रैना (193 मैच) को पछाड़ा जो निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं।