जन सागर टुडे
बुलंदशहर -वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां हमसे बहुत कुछ छीन लिया वहीं दूसरी और हमें प्रकृति के करीब जाने का मौका दिया है। कोरोना से हमें कहीं ना कहीं यह सीख मिलती है कि प्रकृति से दूर होकर अंधाधुन भौतिकता अपनाने से उसके परिणाम निश्चित ही बहुत बुरे होते हैं ।जब लाॅक डाउन चल रहा था पशु पक्षियों को भी भोजन पानी का अभाव होने लगा था ।
ऐसे में राम कृष्ण शीला देवी वेलफेयर ट्रस्ट ने पशु पक्षियों के लिए भोजन- पानी का इंतजाम करने का बीड़ा उठाया । जनमानस को पक्षियों के प्रति जागरूक करने हेतु उन्होंने दाना पानी कमल नामक बॉक्स का निर्माण कराया तथा विभिन्न स्थानों पर लगवा रहे हैं ,जिससे पक्षियों को दाना पानी की उपलब्धता हो सके ।इस तरह के प्रयास से लोगों में पशु पक्षी तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होती है ।संस्था के अध्यक्ष ने लोगों से पर्यावरण तथा पशु पक्षियों के संरक्षण हेतु सहयोग तथा समर्थन देने की अपील की है। जनपद बुलंदशहर के लोकप्रिय एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने संस्था के द्वारा चलाई जाए इस मुहिम का विधिवत उद्घाटन शहर के कालाआम चौराहे पर किया। उन्होंने संस्था के इस अनुपम प्रयास की सराहना करते हुए क्षेत्र वासियों से अपील की है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहें। संस्था के वित्तीय सलाहकार विक्रम सिंह राघव ने दाना पानी कमल के विशेषताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।