गूगल पिक्सल 4ए की लॉन्चिंग भारत में 17 अक्टूबर को होने वाली है। पिक्सल 4ए पिछले साल लॉन्च हुए पिक्सल 3ए का अपग्रेडेड वर्जन है। पिक्सल 4ए की बिक्री भारत में फ्लिपकार्ट से होगी। फोन की कीमत को लेकर अभी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है पर गूगल पिक्सल 4ए की ग्लोबल लॉन्चिंग हो चुकी है जिसकी कीमत 349 डॉलर (करीब 26,300 रुपये) है।
- गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन में 81 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है।
- साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 6 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है।
- वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- इसके रियर में 12 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है।
- इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ एचडीआर प्लस, पोर्ट्रेट, टॉप-शॉट और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 0, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।
- यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 3,140 एमएएच की बैटरी मिली है।