जनसागर टुडे
बुलंदशहर-मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में उपाध्यक्ष और सहसचिव पद के लिये चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक वोट पड़ी,चुनाव मे उपाध्यक्ष पद के लिये दो प्रत्याशी भानुप्रकाश माहुर एडवोकेट और प्रशान्त जौहरी एडवोकेट मैदान में थे जिसमे भानुप्रकाश माहुर एडवोकेट 383 वोट पाकर उपाध्यक्ष पद पर विजय घोषित हुये और सहसचिव पद के लिये तीन प्रत्याशी मैदान मे थे जिसमें प्रथम वरीयता पर 364 वोट पाकर *भीमराव एडवोकेट वरिष्ठ सहसचिव* और द्वितीय वरीयता क्रम पर 335 वोट पाकर विचित्रपाल एडवोकेट सहसचिव विजयी रहे,पहले ही अध्यक्ष पद पर गजेन्द्र रघुवंशी और सचिव पद पर मनोज कुमार शर्मा एडवोकेट विजयी घोषित हो चुके है सभी विजय प्रत्याशियो को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।भीमराव एडवोकेट को सहसचिव विजयी होने पर एडवोकेट प्रदीप कुमार अशोक ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।