उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में हैं । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर बड़ा फैसला लिया है । यूपी में अगर कोई भी महिलाओं से छेड़खानी करते पकड़ा जाता है तो उसके पोस्टर शहर में लगेंगे । सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप, छेड़खानी, यौन उत्पीड़न या शोषण करने वाले अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर किए जाऐंगे । ऑपरेशन दुराचारी के तहत मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि छेड़खानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी । योगी सरकार ने इसी तरह का कदम नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुई हिंसा के दौरान भी उठाया था । जिसमे सरकार ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों का पोस्टर सड़कों पर लगाया था ।
महिला पुलिस शहर के चौराहों पर नजर रखेगी । मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि सरेराह छेड़खानी करने वाले शोहदों और आदतन दुराचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी । साथ ही सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐसे अपराधियों के पोस्टर सार्वजानिक सथलों पर लगाने के निर्देश दिए हैं ।
CM के आदेश
– महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले दुराचारियों को महिला पुलिसकर्मियों से ही दंडित कराया जाऐंगा ।
– महिला पुलिसकर्मियों से ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी ।
– ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर करें जाऐंगे ।
– जिस तरह एंटी रोमियो स्क्वायड ने मनचलों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की कमर तोड़ी, वैसे ही हर जनपद की पुलिस यह अभियान चलाती रहेगी ।
– कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे ।