जनसागर टुडे
साहिबाबाद- सदभावना मार्ग रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसियेशन शालीमार गार्डन एक्स -1, के आर डब्ल्यू अध्यक्ष व बीजेपी नेता विनोद चौधरी ने शहीद भगत सिंह की जन्मोत्सव के उपलक्ष में अपने कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर के उन्हें नमन किया ! इस दौरान वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विनोद चौधरी ने न कहा कि सरदार भगत सिंह के मन में अंग्रेजों द्वारा वीभत्स जलियांवाला बाग नर संहार ब्रिटिश सरकार के प्रति आक्रोश पैदा कर दिया, उसमे साइमन कमीशन द्वारा लाला लाजपतराय के ऊपर लाठियों से वर्षा तथा उनका शहीद होना भगत सिंह के मानस पर आग में घी का काम, अंग्रेजों से बदला लेने तथा पराधीन भारत को स्वतंत्र कराने का संकल्प पैदा कर गया| सांडर्स की गोली मारकर हत्या कर बदला ले लिया, 1929 में दिल्ली में बम फेंक कर अंग्रेजों की नींद हराम कर दिया उन्होंने कहा कि हमें असेम्बली में किसी की जान नहीं लेना था बल्कि गूंगी, बहरी सरकार को यह एहसास कराना था कि भारत के नवजवान ब्रिटिश सरकार की चूलें हिलाने में सक्षम हैं|
23 मार्च 1931 को इन्होने फांसी के फन्दे को हँसते-हँसते चूम लिया !पुष्प अर्पित किए जाने के दौरान वहां पर प्रमुख रूप से पवन सक्सेना, उदित भारद्वाज, मनीष शर्मा ,अजय कनौरीया, कुलदीप सिंह ,गौरव शर्मा ,अनिल शर्मा ,अनिल भटनागर ए के दास ,जगदीश गोड ,मुदित भारद्वाज, विमल शर्मा ,उपेंद्र चौधरी , सलेक राम, विरेंद्र, क्षानेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे !