जनसागर टुडे /पंकज राय
साहिबाबाद- विकास प्राधिकरण गाजियाबाद की ओर से चलाई जा रही सीलिंग व ध्वस्तीकरण अभियान के अंतर्गत तय हुआ था कि हर जोन में ध्वस्तीकरण की कार्यवाई के तय किए जाएंगे !इस अभियान को लेकर अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बीच जीडीए ने अगस्त एवं सितंबर माह की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया था। लेकिन विकास प्राधिकरण का यह अभियान ट्रांस हिंडन क्षेत्र में तेजी के साथ चल रहे अवैध निर्माणों को देखते हुए हवा हवाई साबित हो रहा है ! प्रवर्तन प्रभारियों को जोनवार कार्यवाई इ कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए थे जिसके अंतर्गत कार्ययोजना में ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान के तहत प्रतिदिन एक और माह में हर जोन में दो-दो अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की योजना को शामिल किया गया था। वर्तमान में जारी अभियान की अधिकारियों की ओर से नियमित समीक्षा की गई। विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों के अनुसार जीडीए की ओर से इस दोनों माह मे लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाई की गई है। जीडीए की ओर से साहिबाबाद के राजेंद्रनगर में कई अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ सीलिंग की कार्रवाई की गई। लेकिन उसी राजेंद्र नगर के सेक्टर 5 में शालीमार गार्डन एवं भोपुरा के पास स्थित डीएलएफ कॉलोनी में धड़ल्ले के साथ चल रहे कई अवैध निर्माण विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा रहे हैं ! राजेंद्र नगर सेक्टर 5 के 2/25-26, 5/2, 5/15 एवं सेक्टर 3 में जीडीए के संबंधित जोन के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण हो रहा है रोकने में शायद विकास प्राधिकरण भी खुद को असहाय महसूस कर रहा है ! वह ऐसे में नई कार्ययोजना से अभियान में और तेजी कैसे ला पाएगा। जीडीए के कुछ जेईई एवं कुछ सुपरवाइजर हो के साथ अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर आपसी मिलीभगत कर लेते हैं और इस बात की खबर तक विकास प्राधिकरण को नहीं लग पाती !