जनसागर टुडे /नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद -भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता मास्टर मनोज नागर के नेतृत्व में 17 सितंबर से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के प्रभावित आकाश नगर के वासियों का धरना आज जारी रहा धरने में पहुंच कर एसडीएम सदर ने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा तथा जो महिला भूख हड़ताल पर बैठी थी उनको जूस पिलाकर उनका भूख हड़ताल खत्म कर आई एसडीएम सदर को समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए मास्टर मनोज नागर प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन भानू ने बताया कि जिन लोगों ने यहां पर कालोनिया काटी थी उन्होंने 3a के बाद लोगों को धोखे से प्लाटों की रजिस्ट्री करा दी जिस कारण से 3a के बाद हुई रजिस्ट्री ओं का मालिक को भुगतान नहीं हुआ है तथा जो कॉलोनी के रास्ते छोड़े गए थे उनका वह जिन लोगों के नाम दाखिल खारिज नहीं है उन सब का पैसा कॉलोनाइजर ने उठा रखा है अतः ऐसे कॉलोनाइजर ओके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कॉलोनाइजर द्वारा जिन लोगों ने 3aके बाद प्लाट लिए हैं उनको पैसा दिलाने का कार्य किया जाए जिस पर एसडीएम सदर साहब ने आश्वासन दिया कि इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी आकाश नगर के प्रभावित लोगों ने अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन एसडीएम सदर साहब को दीया तथा यह चेतावनी दी कि अगर 10 दिन तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हम पुणे अनिश्चितकालीन धरना वह हाईवे के निर्माण कार्य को रोक देंगे उसके बाद एसडीएम सदर ए डी एम एल ए के आश्वासन पर धरने को 10 दिन तक स्थगित कर दिया कार्यक्रम में कई सौ की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने ने भाग लिया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से केपी शर्मा ,प्रेमलता कुशवाहा, इकरामुद्दीन, आनंद वर्मा ,प्रवीण शर्मा, मनीष नागर ,जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी प्रदेश सचिव संजीव भाटी ,महानगर अध्यक्ष दीपक शर्मा ,कैलाश कुमार ,अमित कुमार ,मोहित कुमार आदि लोगों ने भाग लिया !