जनसागर टुडे
बुलंदशहर,गुलावठी। मेरठ बुलंदशहर एक्सप्रेस वे पर सड़क निर्माण के बाद हापुड़ रोड के गांव कुराना पर एनएचएआई द्वारा बनाए गए टोल प्लाजा पर गुलावठी क्षेत्र के लोगों से वसूले जा रहे टोल टैक्स को लेकर आज नवदीप सामाजिक विकास संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा के नेतृत्व में टोल प्रबंधक कुनाल चौधरी से मिला तथा गुलावठी क्षेत्र के लोगों को टोल टैक्स से मुक्त रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुलावठी क्षेत्र की दूरी टोल प्लाजा से मात्र 4 किलोमीटर है। ऐसे में गुलावठी से टोल प्लाजा के निकटवर्ती गांव को जाने वाले लोगों को टोल टैक्स देना अत्यंत भारी पड़ रहा है। क्योंकि कोरोना संक्रमण काल में आम आदमी के रोजगार चौपट हो चुके हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों से टोल वसूली बंद होनी चाहिए। इस दौरान टोल प्रबंधक कुणाल चौधरी ने कहा कि उनके द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की गाइडलाइन का पालन करते हुए टोल को संचालित किया जा रहा है। जिसके अनुसार स्थानीय जनपद एवं निकटवर्ती क्षेत्र के लिए टोल दरें कम निर्धारित की गई हैं। जिसके तहत जहां अन्य वाहनों से टोल टैक्स ₹85 लिया जाता है तो निकटवर्ती क्षेत्र के लिए मात्र ₹45 ही लिया जा रहा है। इसी प्रकार प्रतिदिन आवागमन करने वाले वाहन स्वामी के लिए मात्र ₹275 प्रति माह का मासिक पास जारी किया जा रहा है। जिससे वाहन चालकों को अत्यधिक टोल टैक्स से राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि टोल टैक्स मुक्त करने का पूर्ण अधिकार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को है, यदि प्राधिकरण गुलावठी क्षेत्र को टोल मुक्त अनुमति प्रदान करे तो उनके द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस दौरान सचिन एन.वर्मा ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से स्वयं भी इस संबंध में वार्ता करें, अन्यथा संस्था इसके लिए आंदोलन हेतु विवश होगी। प्रतिनिधिमंडल में वार्ता करने हेतु संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एफएस सुल्तानी, प्रदेश सचिव रूपेंद्र अग्रवाल, मेरठ मंडल अध्यक्ष संजय बी.लाल, नगर अध्यक्ष प्रशांत सेन मंगवाने आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।