जन सागर टुडे
मुरादनगर -नगर को एक दर्जन से अधिक गांव हाईवे से पाइपलाइन रोड को जोड़ने से वाली सड़क समाप्त होने के कगार पर है ! सड़क में लंबे चौड़े गड्ढे बन गए हैं जिसके कारण यह भी पता नहीं चलता कि सड़क कहां है गड्ढा कौन सा है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है ! जलालपुर रोड पर कई दर्जन कालोनियां भी हैं रावली सुराना नेकपुर खुर्रम पुर सरना आदि गांव के लोग इस मार्ग को हाईवे तक आने के लिए इस्तेमाल करते हैं बाजार की भीड़भाड़ वाली सड़कों से अलग इस रोड पर लोगों को चलने में ज्यादा आसानी होती है लेकिन आज उसकी हालत इतनी जर्जर हो गई है कि स्थान स्थान पर गड्ढे बन गए हैं उनमें पानी भी भर जाता है जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं पहले यह सड़क काफी नीचे थी जिसके कारण सड़क पर पानी भर जाता था और सड़क कुछ ही समय में समाप्त हो जाती थी सड़क को दोबारा ऊंचा कर बनवाया गया !