Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यग्रामीण क्षेत्रों में संगीत ,खेल व शिक्षा प्रतिभाओं की कमी नहीं-मिथलेश यदुवंशी

ग्रामीण क्षेत्रों में संगीत ,खेल व शिक्षा प्रतिभाओं की कमी नहीं-मिथलेश यदुवंशी

जनसागर टुडे

जमुई(बिहार)-बिहार झारखंड भोजपुरी फ़िल्म एसोसिएशन के युवा गायक व फ़िल्म अभिनेता मिथलेश यदुवंशी ने बातचीत के दौरान बताया कि फ़िल्म संगीत ,खेल,व शिक्षा को बढ़ावा देना व लाचार बेबस बेसहारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है.जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत में मां बिषहरी क्रिकेट क्लब नयागांव के टीम द्वारा 16 टीमों का एक क्रिकेट मैच का हो रहे आयोजन का उद्घघाटन करने पहुंचे जी एस चेरिटेबल एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक सह चेयरमैन एवं भोजपुरी गायक मिथलेश यदुवंशी ने कहा कि हमारे समाज मे प्रतिभाओं की कमी नहीं सिर्फ जरूरत है उसे अच्छे मार्गदर्शन की जिसको लेकर हम हर सम्भव मदद को लेकर तैयार व प्रयाशरत हैं ! इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ी व ग्रामीण ,रणधीर,आदर्श,माकेश्वर,गोलू,राजेश,कुंदन,बसन्त,नीरज,मुरारी,सिंघेश्वर, सुनील मंडल,श्री पासवान,सुरेंद्र, मनोज,सूर्यदेव, राजीव यादव, विकाश,सोनू,धीरज,ओमकार,धीरेंद्र,आनंदी मांझी,आदि को श्री मिथलेश यदुवंशी ने संबोधित करते हुए क्रिकेट मैच का उद्धघाटन फिता काट कर किया और मौजूद सभी टीमों के क्रिकेट प्रेमियों का हौसला बुलंद करते हुए खेल का शुभारंभ करवाये. श्री यदुवंशी ने विजेता टीम को मेडल,शील्ड,व इनाम देकर सम्मानित की.

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img