जनसागर टुडे
नोएडा।कोविड-19 संक्रमित मरीज की जान बचाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के आरक्षी ने प्लाज्मा डोनेट किया।मूलतः बिजनौर के रहने वाले कुलदीप सिंह सेंचुरी पेपर मिल, लाल कुआं, नैनीताल, उत्तराखंड में मेंटिनेस इंजीनियर के पद पर तैनात हैं।कुलदीप सिंह उत्तराखंड में अपने कार्य के दौरान कार्यस्थल पर कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हो गए थे।कोरोना वायरस संक्रमण से फेफड़े व श्वसन तंत्र काफी अधिक प्रभावित हो जाने के कारण कुलदीप सिंह को उत्तराखंड से बेहतर इलाज हेतु दिल्ली-एनसीआर के किसी हायर सेंटर को रेफर किया गया था।कुलदीप सिंह का कोविड-19 का इलाज 03 दिन से ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में चल रहा है। मरीज की स्थिति गंभीर होने पर कैलाश अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीज के परिजनों से प्लाज्मा डोनेट की व्यवस्था करने हेतु कहा गया था।इलाज हेतु प्लाज्मा की आवश्यकता होने की बात मरीज के परिजनों के माध्यम से भुवनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना ईकोटेक 3 के संज्ञान में आई।भुवनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, ईकोटेक 3 द्वारा पुलिस विभाग में मरीज के ब्लड ग्रुप बी+ के प्लाज्मा डोनर की तलाश की गई तो पेशी कार्यालय अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा,पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय , गौतम बुद्ध नगर मे तैनात आरक्षी श्रीकांत सिंह मरीज की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सहर्ष तैयार हो गये।आज दिनांक 22 सितंबर,2020 को आरक्षी श्रीकांत सिंह ने कैलाश अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज श्री कुलदीप सिंह की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया।आरक्षी श्रीकांत सिंह के इस मानवीय कार्य की मरीज के परिजनों ने काफी प्रशंसा की और गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।