जन सागर टुडे /राघवेंद्र सिंह
रसड़ा(बलिया): समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा 12 सूत्रिय मांगो को लेकर रसडा तहसील पर सोमवार को लखभग पांच सौ समाजवादी कार्यकर्ताओ ने एक साथ प्रर्दशन किया ।वही उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपां गया।
ज्ञापन मे समाजवादी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना से त्रस्त पूरा देश है किन्तु उपचार की व्यवस्था नही है।सरकारी तन्त्र पूरी तरह भ्रष्टाचार मे डूबा हुआ है।गरीबो की बात कोई सुनने वाला नही है।गरिबो पर पुलिस का जुल्म बढ़ गया है।खाद बीज व डीजल का मूल्य बढ़ गया है।अनाज का दाम घट गया हैं।सरकारी प्रतिष्ठान निजी हाथो में बेचे जा रहे है।बेरोजगारी बढ़ रही है।रोजगार खत्म हो रहा है जल जमाव के कारण किसानो की फसल नष्ट हो गयी है।जल निकासी की त्यवस्था तत्काल हो।रसडा मे बिजली व्यवस्था ठीक की जाय।प्रदेश मे अराजकता व हत्याओ को रोका जाय। तुरन्त यथोचित कार्य हो वही एनएन व अन्य क्षतिग्रस्त सड़को को तत्काल ठीक कराया जाय।ज्ञापन देने वालो मे रामेश्वर पान्डेय, चंद्शेखर सिंह,पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर, विजय शंकर यादव,संजय यादव,अभिषेक तिवारी,बलवंत यादव,।उपजिलाधिकारी ने उक्त ज्ञापन को उचित माध्यम से राज्यपाल को भेजवाने कार्य किया।