जनसागर टुडे ,/रविंद्र गुप्ता
खोड़ा – खोडा कॉलोनी के लोकप्रिय त्यागी मार्केट के सामने एनएचआई द्वारा बनाया गया अंडरपास खोडा वासियो के लिए परेशानियो का सबब बन गया है क्योकि आम जनता के आने जाने के लिए बने अंडरपास में दिन भर शराबियो और नशेडियो का जमावडा लगा रहता है जिसके कारण महिलाऔ और युवतियो सहित आम आदमी अंडरपास से निकलने की बजाय कई किलोमीटर दूर सर्विस रोड से निकलने को मजबूर हो रहा है। अंडरपास में ही बाकायदा दुकाने खुल गई है जो कि शराबियो को २४ घंटे गिलास,नमकीन और सिगरेट उपलब्ध करवाती है और रात के अंधेरे में यहा पर कई तरह के कुकर्म भी किए जाते है ! ऐसे में आम जनता की सुहलियत के लिए बना अंडरपास सिर्फ असमाजिक तत्वो के लिए सुरिक्षत पनाहगार साबित होता जा रहा है और आम जनता को कई किलोमीटर घूम कर अपने गंतव्य तक जाना पड रहा है। एक महिला ने बताया कि वह वैशाली में नौकरी करती है और अंडरपास से जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है ! लेकिन अंडरपास से निकलते हुए डर लगता है क्योकि नशेडी और शराबी अश£लील टिप्पीणिया करते है वह एक युवती ने बताया कि यह अंडरपास रात के समय तो दूर दिन के समय भी असुरक्षित है क्योकि अंडरपास में दिन भर गांजे और शराब के अलावा जुआरियो का भी जमावडा लगा रहता है जो कि सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक है। एक बुजुर्ग ने बताया कि क्या एनएचआई ने यह अंडरपास सिर्फ शराबियो और नशेडियो के लिए बनाया है । बताते चले कि यह अंडरपास खोडा वासियो की सहलुयित के लिए बनाया गया था लेकिन अब यह अंडरपास खोडावासियो के लिए खतरे की घंटी बनता जा रहा है क्योकि 24 घंटे अंडरपास के जो हालात रहते है उससे कभी भी कोई बडा हादसा घटित हो सकता है।