जनसागर टुडे /सूरज सिंह
लालगंज, आजमगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के चौकी गजोर गाँव में हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी गजोर के रहने वाले श्यामलाल मौर्या 60 वर्ष शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले थे | वह रास्ते मे पहले से ही गिरे बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए | बताया जा रहा है कि तार लगभग 15 दिन पहले से तार टूट कर गिरा था लेकिन विभाग का कोई भी कर्मचारी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया | लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली की यह कोई पहली घटना नही हैं । आये दिन बिजली विभाग कि लापरवाही के चलते लोगों की जान को खतरा बना रहता है । उक्त घटना की सूचना मिलते ही हिन्दू युवा वाहिनी ब्लॉक तरवा के पदाधिकारी अजित सिंह, अध्यक्ष दीपक सिंह, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, सोनू सिंह आदि लोगों ने मौके पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया | हिन्दू युवा वाहिनी तरवा ब्लॉक के पदाधिकारियों ने विभाग के ऊपर तुरंत करवाई करने की मांग की साथ ही मृतक किसान को विभाग द्वारा मुआबजा देने के लिये भी आवाज उठाई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में लग गयी ।