बुलंदशहर/जनसागर टुडे – मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अन्तर्गत तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत औरंगाबाद में 277.24 लाख की धनराशि से निर्माण कराये जा रहे राजकीय इन्टर काॅलेज के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए डीपीआर के अनुसार निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखा। कार्यदायी संस्थान उ0प्र0 कन्स्ट्रेक्शन एन्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट लि0 के प्रतिनिधि द्वारा प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 277.24 लाख के सापेक्ष 61.35 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई थी, जिसके क्रम में अवमुक्त धनराशि को शत प्रतिशत प्रयोग में लाते हुए निर्माण कार्य कराया गया है। शेष धनराशि प्राप्त नहीं होने पर निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि अवशेष धनराशि के लिए शासन से मांग करते हुए निर्माण कार्य को निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए डीपीआर के अनुसार प्रयोग में लायी जा रही ईंट, सीमेंट, बालु, रेत, कंकरीट, सरिया आदि निर्माण सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने टेण्डर में दर्शायी गई निर्माण सामग्री का उपयोग करने तथा टेण्डर की प्रति उपलब्ध कराये जाने के निर्देश भी दिये। साथ ही निर्माण कार्य में प्रयोग किये जा रहे सरिया की लैब टेस्टिंग रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।