जनसागर टुडे/ गाजियाबाद। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने बढ़कर आ रहे बिजली के बिलों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि नंदग्राम क्षेत्र में लोगों के बिजली के बिल काफी बढ़कर आ रहे हैं। मांगेराम त्यागी ने बताया कि दीन दयालपुरी में रहने वाले कालूराम के घर का बिजली का बिल लगाग डेढ़ हजार रुपये आता था। अब उनका बिल ढ़ाई से लेकर तीन हजार रुपये तक आ रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई अन्य लोगों ने ाी इस तरह की शिकायत उनसे की है। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं। कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं। कई लोग ऐसे ाी हैं जिनका वेतन कटकर मिल रहा है। ऐसे में बिजली का बिल बढ़कर आने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मांगेराम त्यागी ने कहा है कि वे जल्द ही इस मुद्दे को गंभीरता से
उठाएंगे। यदि, बिजली विााग के खिलाफ आंदोलन करना पड़े तो भी सेवादल पीछे नहीं हटेगा।